NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में एक ऐसा अस्पताल है। जो हमेशा अपने कारनामो को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में ओपीडी टेबल पर कुत्ता बैठने के वीडियो वायरल होने को लेकर सुर्खियों में रहने वाला अस्पताल फिर मोबाइल जलाकर मारपीट में जख्मी मरीज का इलाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
मामला सूगैली सीएचसी का मोबाइल की लाइट जलाकर मरीज का इलाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व सूगैली थाना क्षेत्र के एक गांव में जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में जख्मी के इलाज के लिए सीएचसी सूगैली लाया गया। मरीज पहुंचा तो अस्पताल पूर्ण रूप से अंधेरा था।
फोन करने पर डॉक्टर तो पहुंचे लेकिन लाइट गायब था। मरीज के इमरजेंसी होने के कारण डाक्टर द्वारा मोबाइल के रोशनी व टार्च के रोशनी में इलाज कर रेफर कर दिया गया। मोबाइल के रोशनी में मरीज का इलाज करने का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो खूब ट्रौल हो रहा है। लोग यह कहते नही थक रहे कि 15 दिन भी नही बीते ओपीडी में डाक्टर के बदले कुत्ता टेबल पर बैठा था।
संचालक द्वारा एयर निकालकर जेनरेटर को चालू किया गया। तबतक मोबाइल की रोशनी में मरीज का इलाज करते कोई वीडियो बनाकर वाइरल कर दिया ।जेनरेटर संचालक का एक वर्ष से भुगतान नही होने के कारण उसपर दबाव भी नही बनाया जा सकता है ।ऐसे सीएचसी की व्यवस्था सुधार का प्रयाश किया जा रहा है ।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट