मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कैबिनेट की पहली बैठक, एक एजेंडे पर मुहर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई। जिसमें एक एजेंडे पर मुहर लगी है। बता दें कि जल जीवन हरियाली योजना को 2025 तक बढ़ा दिया गया है। नीतीश कैबिनेट के एक्सटेंशन के बाद तमाम मंत्रियों को उनके विभाग की जिम्मेदारी आज सौंप दी गई है। वहीँ डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने आज स्वास्थ्य मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि दवाई, पढ़ाई और रोजगार का मुद्दा हमारे लिए सबसे प्रमुख है।

बता दें आज ही बिहार सरकार में कुल 33 मंत्रियों ने शपथ ली है। जिसके बाद महागठबंधन की सरकार के मंत्री अब सारे सिस्टम को देखेंगे। गृह विभाग और तमाम बड़े विभाग नीतीश कुमार के पास हैं। इसके अलाव राजद और अन्य को मिले हैं।

Share This Article