NEWSPR डेस्क। पटना पुलिस ने राजीव नगर में भू-माफिया पर कार्रवाई की है। पुलिस भू-माफिया सत्यनारयण सिंह को पटना सिविल कोर्ट से गिरफ्तार करने गई थी लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भू-माफिया की गिरफ्तारी का वकीलों ने विरोध किया है। इस दौरान वकीलों ने सत्यनारयण सिंह को घेर लिया और पुलिस को ले जाने से रोक रही थी।
इससे पहले आवास बोर्ड ने पटना के राजीव नगर पुलिस थाना में 6 गृह निर्माण समितियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिन समितियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, उनमें निराला सहकारी, जयप्रकाश सहकारी, बजरंग सहकारी, कपूरचंद सहकारी, त्रिमूर्ति सहकारी गृह निर्माण समिति और ललित फेडरेशन के अध्यक्ष-सचिव और अन्य सदस्य शामिल हैं।
बता दें कि राजीव नगर अतिक्रमण मामले की सुनावई पटना हाईकोर्ट में चल रही है। कोर्ट ने सख्ती से इस मामले में कार्रवाई का आदेश दे चुका है। इसको लेकर पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बीच बुधवार को पुलिस ने पटना सिविल कोर्ट से एक भू-माफिया को गिरफ्तार किया है।