पुलिस ने किया मोबाइल छिनतई मामले का खुलासा, 2 युवकों को किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पुलिस ने दो मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक मोबाइल सहित एक अपाची बाइक बरामद हुए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह मोबाइल के शौकीन है। इसलिए मौका मिलते ही वह किसी का भी मोबाइल छीन लेते थे। बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान गाँधी नगर, गाभतल, दानापुर निवासी सौरभ और गोलू उर्फ़ गौरव के रूप में हुई है।

बीते 14 अगस्त को गंगा पथ मेरिन ड्राइव दुजरा पहलवान घाट में दो अभियुक्त के द्वारा एक व्यक्ति से मोबाइल की छिनतई कर फरार हो गया था. जिसके बाद पीड़ित ने बुद्धा कॉलोनी थाना में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर लगातार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए प्रयासरत थी और आज पुलिस को सफलता मिल गई. जिसके बाद पुलिस दोनों को जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article