भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान, बंद है जल मिनार, गांव के सभी प्राइवेट नल भी सूखे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर अरगंज प्रखंड के जोरारी पंचायत के वार्ड संख्या 12 आशा जोरारी में पीएचडी विभाग के द्वारा हर घर नल जल योजना के तहत जल मीनार के साथ साथ सभीं घरों तक नल का कनेक्शन भी किया था। पर पीएचडी और वार्ड सदस्य की लापरवाही की वजह पिछले एक साल से जल मीनार बंद रहने के कारण नल जल सप्लाय बिलकुल बंद पड़ा हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया की वार्ड में लगे प्राइवेट नल भी इस भीषण गर्मी में बरसात नहीं होने के कारण सूख चुके हैं। जिस कारण वार्ड वासियों को पानी को ले काफी परेशानी हो चुकी ही। यहां तक की अब गांव से एक किलोमीटर दूर जा दूसरे मोहल्ले या वार्ड में जा पानी लाने को मजबूर है। साथ ही बताया कि वार्ड में लगभग 100 घर है। जिसको जल मीनार से पानी सप्लाय होता था।

पर वार्ड सदस्य की निष्क्रियता से बिजली का प्रीपेड मीटर को समय पे रिचार्ज नहीं करवाने से मोटर चालू नहीं हो पाया है। पानी का लेयर भी काफी नीचे चले जाने के कारण स्थानीय चपाकल भी सुख हुआ है। जिनके घर में प्राइवेट बोरिंग है वो पानी देना नहीं चाहते हैं। पंचायत प्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं देता जबकि वार्ड में पानी की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। पर किसी ने अभी तक कोई निदान नई निकला।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article