मुख्यमंत्री नीतीश के साथ मंत्री मंसूरी इसरायल ने किया विष्णुपद मंदिर में प्रवेश, गैर हिंदुओं का जाना पूर्णत वर्जित, हिंदू संगठनों उठा रहे विवाद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को गया पहुंचे थे। वहां मुक्तिधाम गयाजी में उनके साथ मंत्रिमंडल के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मंसूरी इजरायल भी मौजूद थे। इस दौरान मंत्री मंसूरी इसराइल ने मुख्यमंत्री के साथ मंदिर के गर्भ गृह में भी प्रवेश किया। हालांकि विष्णुपद मंदिर की परंपरा नीतीश कुमार के साथ रहे उनके मंत्री मंसूरी ने गर्भ ग्रह में प्रवेश कर विष्णुपद मंदिर की परंपरा को ध्वस्त कर दिया।

दरअसल में सदियों से विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में गैर हिंदुओं का प्रवेश पूर्णत वर्जित है लेकिन इस परंपरा को नीतीश कुमार ने अपने मंत्री मंसूरी के साथ प्रवेश कर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। अब विवाद उठने लगा है। नीतीश कुमार की किरकिरी भी हिंदू संगठनों ने शुरू कर दी है। कई हिंदू संगठनों ने मंत्री मंसूरी द्वारा मंदिर में प्रवेश किए जाने का तीव्र निंदा और विरोध दर्ज किया है।

मंदिर में प्रवेश और पूजा करने के मामले पर पंडा समाज के लोगों ने दबी जुबान से बताया कि मंत्री ने तिलक चंदन भी मंदिर के अंदर पंडा पुजारियों से लगवाया। आज नीतीश कुमार के गया दौरे के बाद हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article