NEWSPR डेस्क। मुंगेर में पिता ने चार चक्का वाहन खरीदने के लिए जब 10 लाख रूपया देने से इंकार किया तो पुत्र ने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली। पिता के द्वारा मामला दर्ज करने के बाद तकनीक अनुसंधान से गिरफ्त में आया बेटा ने पुलिस के समक्ष कबूला की अपराधी दोस्त के साथ मिल पैसों के लिए अपनी किडनैपिंग की साजिश रची थी। अब पुलिस उस अपराधी दोस्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र के राजनगर गांव निवासी सियाराम सिंह ने 21 अगस्त रविवार को कोतवाली थाना पहुंच कर पुत्र के अपहरण की बात बतायी। उसने कहा कि उसका रामविकास कुमार उर्फ विकास कुमार लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में रहकर ट्रांसपोर्ट का काम करता था। दो दिनों से उसका मोबाइल नंबर बंद है। उसके पुत्र का अपहरण कर लिया गया और एक मोबाइल नंबर से उसे फोन कर 10 लाख रूपया मांग किया जा रहा है।
पैसा लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा बुलाया। पुलिस ने शिकायत मिलते ही तकनीकी अनुसंधान शुरू किया। जिसमें पता चला कि वह लालदवाजा में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विकास कुमार को सकुशल बरामद कर लिया। जांच में पाया गया कि विकास ने ही खुद के अपहरण की साजिश रची तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि दलहट्टा निवासी शंकर यादव का पुत्र सन्नी उर्फ गोलू फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जो विकास को सहयोग किया था।
विकास ने दोस्त के साथ खुद के अपहरण का बनाया था प्लान। पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि चार चक्का वाहन खरीदने के लिए विकास ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता से 10 लाख रूपया ठगने के लिए खुद के अपहरण की कहानी बनायी। जब कोतवाली थाना में पुलिस ने विकास से पूछताछ किया तो पाया गया कि विकास ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता से रूपया एठने के लिए खुद के अपरहण की कहानी बनाई।
विकास ने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से चार चक्का वाहन खरीदने के लिए पिता से 10 लाख रूपया मांग रहा था। जब पिता ने रूपया नहीं दिया। तो उसने कोतवाली थाना क्षेत्र के दलहट्टा निवासी शंकर यादव के पुत्र सनी उर्फ गोलू के साथ मिलकर खुद के अपहरण की कहानी तैयार किया। सनी उसका दोस्त है। वह अपने दोस्त के यहां आकर रहने लगा। सनी ने ही अपने मोबाइल से विकास के पिता से 10 लाख रूपया का डिमांड किया।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट