पटनाः आखिरकार दो दशक का इंतजार खत्म हो गया। देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पटना में गंगा नदी पर बने नए गांधी सेतु को आज जनता के बीच समर्पित कर दिया।उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने बाला महात्मा गांधी सेतू का पश्चिमी लेन का उदघाटन केंद्रीय मंत्री सड़क एवम परिबहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया।
बताया गया कि महात्मा गांधी सेतू पर काम करीब 3 बर्षो से चल रहा था जिसको आज बिधिबत रूप से आम जनता के लिए खोल दिया गया।गांधी सेतू पर इस उद्घटान में पथ निर्माण मंत्री,एवम मुख्यमंत्री को भी आना था लेकिन कोरोना के कारण उन सभी का कार्यक्रम स्थगित हो गया।
हालांकि सेतू पर विभाग के कई इंजीनियर मौजूद रहे।आपको बता दे कि सेतू की पश्चिमी लेन को आज से आम जनता के लिए खोल दिये जाने के बाद अब पूर्वी लेन की मरम्मत का काम चालू किया जाएगा।सेतू को बेहद ही आकर्षक रूप दिया गया है ।कलकत्ता के हावड़ा पूल की तरह ही इस पूल में भी स्टील और लोहे के कई गार्डर लगाए गए है जो देखने मे एकदम कलकत्ता के हावड़ा पूल की तरह दिखता है।फिलहाल इस पुल के चालू होने से लोगो के आवागमन करने में काफी राहत मिली है।