विजय सिन्हा ने दे दिया स्पीकर पद से इस्तीफा, विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के शुरूआती संबोधन के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र नारायण यादव (JDU विधायक) अब आसंदी संभालेंगे। विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सीएम नीतीश कुमार एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर में विजय सिन्हा से मुलाकात की।

जिसके बाद विजय सिन्हा विधानसभा के विशेष सत्र की अध्यक्षता करते हुए आसन पर आए और सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए अपनी बातें रखी। बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित रहेगी। इस पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जब आप स्पीकर नहीं रहे तो सदन कैसे स्थगित कर सकते हैं। विजय सिन्हा ने कहा कि इस सदन में तत्काल नैतिकता की बात न की जा सकी।

इसी सदन के नेता नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें आसन तक पहुंचाया था। राजनीतिक बदलाव के बाद उन्हौने खुद इस्तीफा देने का मन बनाया था..पर इसी बीच आनन-फानन में कुछ विधायकों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आयए जो उनकी गरिमा के खिलाफ था। इसलिए उन्हौने इस्तीफा देने के बजाय विधानसभा सत्र में अपनी बात रखने का फैसला किया। आनेवाले दिनों के लिए सरकार और इस आसन पर बैठने वाले नए स्पीकर को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त की।

 

Share This Article