एनएमओपीएस कैमूर के चुने गए नए कार्यकारी अध्यक्ष, ओल्ड पेंशन स्कीम के देशव्यापी आंदोलन को लेकर बैठक का आयोजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शुक्रवार को कैमूर के सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय शिक्षक संघ ने पुराने पेंशन स्कीम की मांग के लिए नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के देशव्यापी आंदोलन का साथ देने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया। ज्ञात हो कि सभी स्थायी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी के महासंघों ने एक सितंबर को काला फीता और स्टिकर के साथ कार्य करने का संकल्प लिया है।

मीटिंग की अध्यक्षता कार्यकारिणी के वरिष्ठ आचार्य डॉ महेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष के अनुमति से सचिव डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने एनएमओपीएस के बारे में सभी को विस्तृत रूप से बताया। इसमें 2005 के बाद नियुक्त सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी आते हैं। डॉ. तिवारी ने सभी को बताया कि उन्हें एनएमओपीएस कैमूर का भी कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है और दोनो स्तर पर पूरे जोश खरोश से कार्य करना है।

सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से अगामी एक सितंबर को शांतिपूर्ण तरीके से काला फीता और स्टिकर लगाकर कार्य करने पर सहमति जताई। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष  डॉ. सीमा सिंह ने यह कहते हुए किया कि हम शिक्षको को किसी भी तरह के पेंशन का लाभ नही मिल रहा। इस लिए यह संघर्ष बहुत जरूरी है। मीटिंग में कार्यकारिणी सदस्य डॉ. महेश प्रसाद,  डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता, डॉ. सोनल, डॉ. सैयद असहद करीम और डॉ. केशवर प्रसाद भारती के साथ ही डा रविंद्र कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार और डॉ. आनंद प्रकाश की गरिमामयी उपस्थिति थी।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article