सरपंच पर जानलेवा हमला, कार से घसीट कर बदमाशों ने निकाला…लाठी डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर किया अधमरा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया-महकम्पुर के बीच स्कॉर्पियो सवार पांच की संख्या में बदमाशों ने स्कॉर्पियो से ओवरटेक कर कोईलवर प्रखंड के खेसरहियां पंचायत के सरपंच रवि रंजन कुमार सिंह को गाड़ी से खींचकर लोहे की रॉड से बुरी तरह मारकर जख्मी कर दिया। बदमाशों के द्वारा सरपंच की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। आनन-फानन में सरपंच को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर एम एस अंसारी ने प्राथमिक उपचार किया।

जख्मी सरपंच कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया गांव निवासी सतनारायण सिंह के 35 वर्षीय पुत्र रवि रंजन सिंह है। वर्तमान में कोईलवर प्रखंड के खेसरिया पंचायत के सरपंच पद से निर्वाचित हुए हैं। जख्मी सरपंच रवि रंजन सिंह ने बताया कि जब वह अपने पंचायत की जनता के इंदिरा आवास के काम से कोईलवर प्रखंड जा रहे थे। इसी दरमियान स्कॉर्पियो में सवार राहुल सिंह समेत 5 बदमाशों ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को ओवरटेक कर हमला कर दिया।

बदमाशों ने गाड़ी से खींचकर रोड पर गिराया उसके बाद लोहे की रॉड से पहले सरपंच को बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान सरपंच के पैर और बुरी तरह फ्रैक्चर हो गई है। उसके बाद ड्राइवर और उनके एक साथी की भी जमकर पिटाई की गई। इसके साथ ही बदमाशों द्वारा दो मोबाइल फोन को भी लूट लिया गया और भागने के क्रम में गाड़ी को भी लोहे की रॉड से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

सरपंच ने आरोप लगाते हुए आगे कहा की डुमरिया गांव निवासी स्व चतुर्गुण प्रशाद सिंह के पुत्र राहुल सिंह के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। सभी बदमाशों के द्वारा मारपीट के बाद सरपंच को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सरपंच के द्वारा राहुल सिंह को पिछले साल पांच लाख रुपया बैंक के माध्यम से दिया गया था। जब सरपंच के द्वारा अपना पैसा की मांग की जा रही थी तो गोली से मारने की धमकी भी दी गई। सरपंच के द्वारा स्थानीय थाना से लेकर एसपी तक राहुल सिंह के विरुद्ध आवेदन दिया गया है।

कार्रवाई नहीं होने के कारण राहुल सिंह अपना फायदा उठा कर उन पर जानलेवा हमला कर देता है। घटना की सूचना पाकर गीधा ओपी इंचार्ज पूनम कुमारी अपने दल बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंची और सरपंच से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रही है ।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article