पत्नी की दहेज में फंसाने की धमकी..ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने की आत्महत्या, आरोपों के चलते पूर्व ASI पिता की भी हो गई थी मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के औरंगाबाद से है। जहां ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के परसडीह पंचायत के करमुखाप गांव का है। मृतक युवक पूर्व एएसआई स्वर्गीय धीरेंद्र प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार था।

जानकारी के अनुसार मृतक के भाई विवेक कुमार ने बताया कि 2019 में बंदेया थाना क्षेत्र के खोरी खाप गांव में रामेश्वर पासवान की पुत्री सुनीता के साथ शादी हुई थी। लेकिन शादी के बाद हमेशा पत्नी सुनीता मेरे भाई से झगड़ती रहती थी और अपने मायके वालों को बुलाकर पिटाई कर देती थी। इस मामले को लेकर कई बार समझौता भी कराया गया लेकिन फिर भी सुनीता के मायके वाले इस से बाज नहीं आए।

झगड़ते-झगड़ते कई बार से हमेशा दहेज उत्पीड़न के नाम पर ससुराल वाले प्रताड़ित करते रहते थे। इसी प्रताड़ना को लेकर के दो महीने पहले उनके ससुराल वालों ने मेरे भाई पर दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया। जिसके सदमे में आकर एक माह पूर्व मेरे पिता जो धनबाद के भूलीओपी में एएसआई के पद पर पदस्थापित थे जिनको हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसे लेकर पूरा परिवार तनाव में आ गया।

पिताजी के मौत के बाद भाई के ससुराल वाले पिताजी की मौत के बाद सरकार से मिलने वाली सारी राशि भाभी के नाम करने को लेकर दबाव बना रहे थे। फिलहाल भाभी भी मायके में ही रह रही थी और बार-बार फोन कर उन लोग प्रताड़ित कर रहा था जिसके तनाव में आकर भाई ने फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाने की घटना की सूचना उस वक्त लगी जब लोगों ने उससे संपर्क साधने की कोशिश किया और संपर्क नहीं हो सका।

कुछ लोग घर के कमरे में देखा तो ने युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने इसकी सूचना फेसर थाना को दी और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article