संदेहास्पद स्थिति में तालाब से 30 साल के युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के कैमूर से है। अधौरा थाना क्षेत्र के केसरौरा खुर्द गांव के पास शुक्रवार की शाम लगभग तीन बजे घर से पशुओं को चराने के लिए निकले 30 वर्षीय युवक का शव शनिवार को गांव के तालाब में संदेहास्पद स्थिति में तैरता मिला। 30 वर्षीय युवक के शव की पहचान केसरौरा गांव के राजेंद्र यादव के बेटे अमरनाथ यादव के रूप में हुई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। परिजनों का कहना था कि जिस तालाब में अमरनाथ का शव मिला है उस तालाब में पानी बहुत कम है। कमर तक ही उस तालाब में पानी है। ऐसी स्थिति में किसी के डूबकर कैसे मौत हो सकती है। यह हत्या की गयी है।

बता दें कि घटना के संबंध में परिजनों का कहना था कि शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे अमरनाथ यादव पशुओं को लेकर जंगल में चराने के लिए निकला था। घर से पशुओं को चराने के लिए निकला अमरनाथ जब देर शाम तक घर पहुंचा। तो परिजन काफी परेशान हो गये थे। इसके बाद उसी रात परिजन अमरनाथ यादव की खोजबीन में निकल पड़े।

काफी खोजबीन के बाद जब अमरनाथ का कहीं पता नहीं चला। तो लोग गांव चले गये। शनिवार की सुबह अमरनाथ यादव का चचेरा भाई रामाशीष यादव खेत का पटवन के लिए खेत पर जा रहा था। तभी देखा कि गांव के पास तालाब में अमरनाथ यादव का शव तैर रहा है। जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गयी। सूचना के परिजन मौके पर पहुंचे तो देखे कि अमरनाथ यादव का शव पानी में तैर रहा है।

तब इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर असपताल भेज दिया। युवक की शादी हो चुकी है और उसको चार बच्चे है। इधर अधौरा थाने के इंस्पेक्टर मनोज का कहना था कि जांच में पाया जा रहा है कि शव को देखने के बाद शव पर कहीं किसी तरह खरोच नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article