NEWSPR डेस्क। बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 और 24 सितंबर को अमित शाह सीमांचल में दौरा करेंगे। इस दौरान उनका यहां होने वाला कार्यक्रम कई मायनों में महत्वपूर्ण है। 23 सितंबर को अमित शाह पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं, इसके अगले दिन यानी 24 सितंबर को अमित शाह किशनगंज में रहेंगे और वहां कई सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और उनकी पूरी टीम अभी से सीमांचल में कैंप कर रही है। प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि सीमांचल और कोशी क्षेत्र आतंकवाद और आईएसआई की गतिविधियों का केंद्र रहा है।
अमित शाह के यहां आने के बाद देश की सुरक्षा और बांग्लादेश की सीमाओं को मजबूती मिलेगी। साथ ही यहां विकास का बड़ा आयाम प्राप्त होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से बीजेपी के नेता काफी उत्साहित हैं। वो उनके कार्यक्रमों की तैयारियों में जुट गए हैं। दूसरी ओर सीमांचल में अमित शाह के आने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। जनता दल युनाइटेड ने तंज कसते हुए कहा है कि वो अपनी यात्रा के दौरान लोगों को यह भी बताएं कि साथ में रहकर कैसे विश्वासघात किया जाता है, और उत्तर-पूर्व के राज्यों में जेडीयू को कैसे कमजोर किया जाता है।