NEWSPR डेस्क। शनिवार की देर शाम बक्सर के राजपुर थाना अंतर्गत तिवाय गांव के समीप स्कॉर्पियो के धक्के से कैमूर जिला के नुआंव थाना क्षेत्र के पजराव गांव के रवींद्र प्रसाद व आंगनबाड़ी सहायिका नंदवास देवी के 28 वर्षीय बेटे प्रवीण कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
बता दें कि 28 वर्षीय प्रवीण कुमार अपने चाचा मुकेश प्रसाद को जो मध्यप्रदेश के बिलासपुर से अपने गांव आ रहे थे। अपने चाचा को लाने के लिए शनिवार की देर शाम प्रवीण स्टेशन रिसीव करने अपनी मोटरसाइिकल से जा रहा था। मगर गांव से महज एक किलोमीटर दूर बक्सर व कैमूर जिले को विभाजित करने वाली कर्मनाशा नदी के उस पार तिवाय स्टैंड के समीप जैसे ही प्रवीण की मोटरसाइकिल लेकर पहुंचा कि बक्सर से आती हुई एक काले रंग की अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने प्रवीण की बाइक में जबर्दस्त टक्कर मार दिया।
टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसाइकिल सवार प्रवीण मुख्य सड़क के किनारे दूर जा गिरा। घटना को देख सड़क किनारे शौच कर रहे कुछ युवाओं ने घटनास्थल से स्कॉर्पियो को मोड़कर बक्सर तरफ भाग रहे चालक को हाथों में डंडा लेकर रोकने का प्रयास किया। किंतु चालक ने उन्हें भी कुचलने का प्रयास करते हुए बक्सर की तरफ भाग निकला। इधर गंभीर रूप से घायल प्रवीण को उक्त पथ से गुजर रहे बाइक सवारों ने घटना की जानकारी पजराव स्टैंड पर मौजूद लोगों को दी।
जिसके बाद परिजन कुछ ग्रामीणों के साथ घायल प्रवीण को रेफर करवाते हुए भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। नौजवान बेटे की मौत से पिता रविंद्र व माता नंदवास देवी के आंखों से आंसुओं की अविरल धारा रुकने का नाम नहीं ले रही थी। परिजनों द्वारा शव की अंत्येष्टि के लिए मृतक के शव को बक्सर गंगा घाट ले जाया गया।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट