नदी पार करने के दौरान 40 साल के व्यक्ति की डूबकर मौत, गोताखोर ने कई घंटों बाद ढूंढा शव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर तरोइया गांव के पास कर्मनाशा नदी पार करने के दौरान तरोईया गांव के 40 वर्षीय राजेश्वर सिहं डूब गये। जिनका सुबह 15 घंटे बाद गुरुवार की सुबह बरामद हुआ। घटना के दौरान नदी पर पहुंचे गांव के गोताखोर अधेड़ के शव की तलाश में तीन घंटे तक नदी में डुबकियां लगाते रहे। लेकिन शव नहीं मिला और गुरुवार की सुबह अधेड़ का शव मिला।

बता दें कि बुधवार की सुबह करीब दस बजे किसी निजी काम से अपने घर से उत्तर प्रदेश के धूसका गांव के लिए राजेश्वर घर से निकले हुए थे। वहीं तीन बजे के करीब काम को पूरा कर नदी के रास्ते तैरकर घर वापसी के दौरान अचानक राजेश्वर नदी की तेज धारा में डूबने लगे। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। किन्तु वह नदी की तेज धारा में डूबकर ओझल हो गये थे।

आसपास के ग्रामीणों की शोर पर मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों द्वारा डूबे राजेश्वर की तलाश नदी के भीतर तीन घंटे तक करने के बाद भी उनका या उनके शव का कोई पता नहीं चल पाया।  इधर गुरुवार की सुबह अधेड़ का शव नदी तट पर बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article