फर्नीचर दूकान पर सेल टैक्स का छापा, शहर के दुकानदारों में मचा हड़कंप, टीम कई घंटों तक शॉप को खंगालती रही

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के राजा बाजार स्थित प्रसिद्ध जय बालाजी फर्नीचर दुकान में आज राज्यकर विभाग ने छापामारी की है। इस छापेमारी के बाद पूरे शहर के व्यवसायियो हडकंप मच गया है। दोपहर 2 बजे राज्य कर विभाग की टीम बालाजी फर्नीचर दूकान पहुंचकर खरीद बिक्री व स्टॉक सहित दूकान की सभी प्रकार की कुंडली घंटो खंगालती रही।

छापेमारी टीम में मोतिहारी राज्य कर विभाग के साथ मुजफ्फरपुर के अधिकारी शामिल थे। टीम मे राज्य कर विभाग के साथ मुजफ्फरपुर राज्य कर आयुक्त सह अन्वेषण ब्यूरो रविशंकर प्रसाद उक्त छापेमारी टीम में शामिल थे। छापेमारी के संदर्भ मे पूछे जाने पर मोतिहारी के राज्य कर संयुक्त आयुक्त मोहन कुमार ने बताया कि राज्य कर आयुक्त डॉ. एस प्रतिमा के निर्देश पर यह कारवाई की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर विभागीय समीक्षा मे यह स्पष्ट हो रहा था कि जिस अनुपात मे टैक्स प्राप्त होना चाहिए।

उस अनुपात में टैक्स की प्राप्ति नहीं हो पा रही है। ज्यादातर व्यवसायी टैक्स का समायोजन कैश इनपुट क्रेडिट में कर रहे थे। जबकि कुल खरीद व बिक्री टैक्स का 1% कैश के रूप मे जमा कराने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि जिले मे ऐसे 198 व्यवसायी चिह्नित किये गये जिन्होने खरीद बिक्री व भंडारण के संदर्भ मे कोई ठोस प्रमाण प्रस्तुत नही किया है। ऐसे लोग टैक्स चोरी के दायरे मे आ सकते है। राज्य कर आयुक्त की समीक्षा के बाद यह कारवाई अगले कुछ दिनो तक चलता रहेगा। आज की छापेमारी के बारे मे पूछे जाने पर मोहन कुमार ने बताया कि जब तक खरीद बिक्री व स्टाॅक के मिले पूरे आंकडे का मिलान नही हो जाता तब तक कुछ कहा नही जा सकता।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट    

Share This Article