बड़ी खबर मुंबई से आ रही है। सुशांत सिंह मामले में अनुसंधान करने गई बिहार पुलिस को जांच करने से जबरन रोक दिया गया है एवं एक कैदी भान में आतंकवादी की तरह उठाकर अपने साथ ले ग।ई साथ ही मीडिया से बदसलूकी एवं धक्का-मुक्की करते हुए पटना पुलिस को पटना पुलिस को मीडिया से बात तक करने नहीं दिया गया।
इस बात की आशंका पहले से थी क्योंकि मुंबई पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही थी। तभी महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री ने एक बयान जारी करके कहा था कि राज्य सरकार के बिना अनुमति के पटना पुलिस महाराष्ट्र में जांच नहीं कर सकती है ।
गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी। जिसके बाद खनापुरती के लिए मुंबई पुलिस जांच का ढोंग कर रही थी। इससे मरामात होकर सुशांत के पिता ने मुंबई पुलिस पर अविश्वास करते हुए पटना के राजीव नगर में एफ आई आर दर्ज कराई। जिसके बाद से बिहार पुलिस मुंबई में जांच कर रही थी जिसे आज मुंबई पुलिस ने रोक दिया। इसको लेकर आने वाले दिनों में काफी बवाल मचने की उम्मीद है। हो सकता है कि इस केस को सीबीआई के हवाले कर दिया जाए क्योंकि इसकी मांग को लेकर कई अभिनेता ने राजनेता एवं सुशांत के प्रशंसक करते रहे हैं।