BJP नेता के बिहार को JDU मुक्त कराने वाले बयान पर ललन सिंह का बड़ा पलटवार, 2024 चुनाव के लिए दे दिया ये वार्निंग मैसेज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में सत्ता पलटने के बाद बीजेपी जदयू पर लगातार हमले बोल रही। बता दें कि कल जिस तरह से मणिपुर में जदयू के पांच विधायकों को भाजपा में शामिल कराया गया। उसके बाद भाजपा और जदयू के बीच तकरार और बढ़ गई है। जिसके मजे लेते हुए सुशील मोदी ने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर दिया कि अरुणांचल के बाद मणिपुर भी JDU मुक्त ।बहुत जल्द लालूजी द्वारा बिहार को भी JDU मुक्त कर दिया जाएगा। उनके इस बयान पर ललन सिंह ने पलटवार किया।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बोले कि अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में विधायक जो हमारे जीते बीजेपी को हरा कर जीते हैं। अरुणाचल प्रदेश में 7 सीट जीता था और मणिपुर में छह बीजेपी को हराकर जीता था। अरुणाचल प्रदेश में 2020 में जो बीजेपी ने किया। विधायकों ने वह गठबंधन का धर्म नहीं निभाया। मणिपुर में जो विधायकों को तोड़ा गया धनबल का प्रयोग हुआ था। प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार और सदाचार का परिभाषा बदल रहे हैं। धनबल का प्रयोग प्रधानमंत्री कर रहे हैं। तो वह सदाचार है। विपक्षी पार्टी अगर एक मंच पर आ रही है तो भ्रष्टाचार है। जितने दागी लोग अगर बीजेपी में चले जाएं तो वह साफ-सुथरे और धुले हुए हो जाते हैं।

2023 में जदयू राष्ट्रीय पार्टी बनेगी बीजेपी इसे रोकने के लिए कितनी भी कोशिश कर ले। प्रधानमंत्री 2015 विधानसभा चुनाव में 42 सभा किया था और 53 सीट बीजेपी को मिला था। उन्होंने कहा कि जदयू की चिंता बीजेपी छोड़ दें। 2024 की चिंता बीजेपी करें। जुमलेबाज देश से विदा हो रहे हैं। थर्ड फ्रंट बनाने की कोई जरूरत नहीं है। जदयू का यह प्रयास है कि सभी दलों को एक मंच पर लाएं और एक साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ जाएं।

बीजेपी महाराष्ट्र में झारखंड मध्य प्रदेश दिल्ली में जो सरकार बदलने का प्रयास कर रहे हैं। उसका असर देश में दिख रहा है। इस तरह की कार्रवाई बता रही है कि बीजेपी बौखलाहट में है और घबराए हुई है। 2024 को लेकर बिहार के नस नस में राजनीति भरी हुई है और यहां बहुत दिन से बीजेपी कोशिश कर रही थे। मगर यहां कुछ नहीं होने वाला हमारे पार्टी के इस काम में उन्होंने एक एजेंट को लगाया था पर कुछ भी नहीं मिला।

Share This Article