नदी में डूबने से नीतीश कुमार की मौत, घर में मचा कोहराम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के विशौनी पावर हाउस के पास रहनेवाले इन्दु यादव का नाती नीतीश कुमार उम्र 18 वर्ष कटपुलवा मे शौचालय जाने के दौरान नदी में डूब कर मौत हो गई। परिजनों को सूचना दिये गया तभी परिजनों एंव ग्रामीणों के द्वारा कटपुलवा नदी से नीतीश कुमार का शव बाहर निकाला गया।

तभी परिजनों के द्वारा घंटों सडक जाम कर मुआबजे कि मांग करने पर घटना स्थल पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर ,सीओ शंभुशरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मु ,पहुंचकर मुआवजे की बात कहने पर सड़क जाम को तोड़ा गया। तभी पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर मायागंज भेज दिया गया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि नीतीश कुमार उम्र 18 वर्ष पिता बबलू यादव खगड़िया के रहनेवाले हैं। जो विशौनी पावर हाउस के पास रहनेवाले इन्दु यादव का नाती हैं। जो.कटपुलवा पोखर मे शौचालय करने गये थे। तभी कटपुलवा पोखर में डुबने से मौत हो गई हैं। इस घटना से पुरे परिवार में कोहराम मच गया हैं।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

 

Share This Article