NEWSPR डेस्क। कटिहार में इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर मरीज के परिजनों ने जमकर बवाल काटा। मरीज के परिजनों के हंगामे को देख डॉक्टर दौड़ कर फरार हो गया। मामला सदर अस्पताल कटिहार का है। जहां किरासन तेल पीने के बाद एक साल के बच्चे को इलाज के लिए लाया गया था। ड्यूटी में तैनात डॉ दीपक कुमार ने बच्चे का इलाज नहीं किया।
बच्चे को सदर अस्पताल लाने से 1 घंटे बीत चुका था। लेकिन इलाज नहीं होने पर बच्चे के दादा काफी परेशान हो गए और अस्पताल में ही हंगामा मचाने लगे। वे लगातार डॉक्टर को बच्चे के इलाज के लिए बुला रहे थे। जब डॉक्टर नहीं पहुंचे तो बच्चे के दादा ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। हंगामा देख कर डॉक्टर दीपक कुमार चप्पल छोड़ कर भागने लगे। डॉक्टर के पीछे बच्चे के दादा भी दौड़ रहे थे।
डॉक्टर के भाग जाने के बाद बच्चे को निजी नर्सिंग होम इलाज के लिए उनके माता-पिता लेकर चले गए। इसी दौरान सदर अस्पताल प्रशासन की ओर से नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक मामला शांत हो गया। इस मामले में कटिहार सिविल सर्जन डॉ0 डी एन झा ने बताया कि जांच कर उचित करवाई कि जायेगी।
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट