NEWSPR डेस्क। मुंगेर जिला अंतर्गत 9 प्रखंड और दो नगर परिषद कुल 11 जगहों पे पिछले कुछ दिनों से अध्यक्ष पद के चुनाव करवाए जा रहे हैं। जिसमें अब तक चार प्रखंडों में अध्यक्ष पद का चुनाव हंगामे दार तरीके से संपन्न किया जा चुका है। जिसमें एक जगह चुनाव को रद्द भी किया गया। इसी क्रम में आज जमालपुर नगर और असरगंज में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही थी।
इसी दौरान जमालपुर एनसी घोष में जमालपुर नागर राजद अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी जिसमे पूर्व अध्यक्ष मंटू यादव और युवा कार्यकर्ता बम बम यादव अपना भाग्य आजमा रहे थे और ये सारा प्रक्रिया चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी बमबम राय के नेतृत्व में चल रहा था। इस दौरान बम बम यादव के समर्थन में जब अधिक समर्थक आ गए और निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा उनके विजय होने की घोषणा कर दी गई जो पूर्व जमालपुर नगर अध्यक्ष मंटू यादव को नागवार गुजरा।
उसके द्वारा तत्काल बाहर से गुडे बुलवा चुनाव स्थल पर बैठे लोगों पे लाठी डंडा से प्रहार करवा दिया। जिसे वहां भगदड़ मच गया। असमाजिक तत्वों ने चुनाव प्रक्रिया में बैठे महिला और बुजुर्गों तक को नहीं छोड़ा। जिस कारण लोग अपने जान को बचा बाहर भागने लगे। और इसका वीडियो किसी ने बना वायरल कर दिया । वही इस मामले में नव निर्वाचित जमालपुर नगर अध्यक्ष बम बम यादव ने बताया की शांति पूर्ण चले रहे चुनाव में जब वे विजय हो गए।
तो विरोधी प्रत्याशी मंटू यादव के द्वारा चुनाव रद्द करवाने की मंशा से बाहरी गुंडों को मंगवा इसके और उसके अमर्थकों के रूप लाठी चलवा दिया। इस मामले में सख्त होते हुए मुंगेर राजद जिलाध्यक्ष देवकी नंदन ने बताया की जिले में हो रहे प्रखंड अध्यक्ष चुनाव के दौरान की जगहों पर झड़प की सूचना मिली। पर जमालपुर में जिस ढंग से मारपीट हुआ इसको ले पार्टी के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जो दोषी पाए जायेगें उसे सदा के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया जायेगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट