ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा 3 बकरी चोर, पुलिस को सौंपा, पशुओं के सुरक्षा को लेकर लोग अलर्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर के हवेली खड़गपुर में ग्रामीणों ने तीन बकरी चोर को रंगे हाथ पकड़ा लिया। जिसके बाद उनको पुलिस के हवाले कर दिया गया। बता दें कि पिछले सप्ताह से हवेली खड़गपुर के इलाके से लगातार खस्सी चोरी की घटनाएं हो रही थी। खड़गपुर पुलिस की सुस्ती से ग्रामीणों को अपने पशुओं के सुरक्षा की चिंता सता रही थी। इसी बीच आज 3 खस्सी चोर मुजफ्फरगंज में ग्रामीणों की गिरफ्त में आ गए।

जानकारी के अनुसार आज दिनदहाड़े 3 बकरी चोर हीरो की ग्लैमर बाइक से शामपुर के पास से एक खस्सी चुराकर खड़गपुर की दिशा में भाग रहे थे। इसकी जानकारी होने पर खस्सी के मालिक भी अपने सहयोगियों के साथ चोर का पीछा करने लगे। उसी क्रम में सभी चोर मुजफ्फरगंज में स्थानीय ग्रामीणों की गिरफ्त में आ गए। बताया जा रहा है स्थानीय लोगों द्वारा चोरों की पिटाई करके उसे खड़गपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

खस्सी मालिक अपनी खस्सी लेकर लौट गए। इधर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सौंपे गए चोर की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। अनुमान लगाया जा रहा कि सभी आसपास के ही है। मालूम हो कि 3 दिन पहले एक ही रात में रतैठा में 2 घरों से भी खस्सी चोरी की घटनाएं हुई थी। फिलहाल पुलिस ने तीनों को अपने कब्जे में लेकर आएगी कार्रवाई में जुट गई है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article