NEWSPR डेस्क। भागलपुर में फोर लाइन सड़क का काम जोर शोर से चल रहा है। इसमें कई सैकड़ों लोगों के जमीन अधिग्रहण हुए हैं। जिसका मुआवजा सही समय पर और उचित मुआवजा नहीं मिलने के चलते दर्जनों लोग आज भू अर्जन कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन लोगों की मांग है कि जमीन का उचित मुआवजा जल्द से जल्द मिले।
तकरीबन 8 महीने से कार्यालय का चक्कर काट रहा हूं लेकिन अभी तक हम लोगों को ना तो मुआवजा मिला है। न ही जमीन अधिग्रहण होने के बाद किसी तरह की ठोस बात की जा रही है। जब तक हम लोगों के जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। बता दें कि इस फोर लाइन सड़क निर्माण में कई जिलों के लोग लोगों का जमीन अधिग्रहण हुआ है।
सभी लोग आज भू अर्जन कार्यालय पहुंचे वहां के अधिकारियों से उन लोगों ने वार्ता की अधिकारियों ने कहा कि मैं 1 महीने पूर्व यहां ज्वाइन किया हूं। आप लोगों का फाइल आगे पहुंचा दिया गया है जल्द से जल्द आप लोगों का कार्य होगा। ऐसे सैकड़ों लोग 6 महीना 7 महीना 8 महीने से ऑफिस का चक्कर लगा रहे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर