कोविड की प्रीकॉशनरी डोज में वृद्धि के लिए बस स्टैंड व डीपो में किया जायेगा प्रचार प्रसार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर जिला सहित पूरे राज्य में 16 जुलाई, 2022 से 30 सितंबर 2022 तक “कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इस टीकाकरण महोत्सव में 18 वर्ष और उससे ऊपर के आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों को जिनकी दूसरे डोज लेने के बाद 6 माह या 26 सप्ताह की अवधि पूरी हो गयी हो, सरकारी कोविड 19 टीकाकरण केंद्रों पर निःशुल्क प्रीकॉशनरी डोज का टीका लगाया जा रहा है। राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है कि सभी योग्य लाभार्थियों को प्रीकॉशनरी डोज से आच्छादित किया जाये। इसी क्रम में प्रीकॉशनरी डोज में वृद्धि लाने के लिए अब जिले के सभी बस स्टैंड/डीपो में इसके लिए प्रचार- प्रसार किया जायेगा। इस सन्दर्भ में संजय कुमार सिंह ,कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।

केंद्र सरकार द्वारा दिया गया निर्देश
जारी पत्र में बताया गया है कि “कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव” अभियान के दौरान प्रीकॉशनरी डोज टीकाकरण को व्यापक पैमाने पर ससमय प्रचारित- प्रसारित करना आवश्यक है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के संचालित बस स्टैंड/ डीपो पर प्रीकॉशनरी डोज का बड़े पैमाने पर प्रचार- प्रसार किया जाये।

योग्य लाभार्थियों को ससमय प्रीकॉशनरी डोज लगाने का प्रयास जारी
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. आर.के.चौधरी ने बताया कि जिले में ऐसे सभी लाभार्थी जिन्होंने अपनी दूसरी डोज लगवा ली है और उसके उपरांत 6 माह या 26 सप्ताह की अवधि पूरी हो गयी है, उन्हें चिह्नित कर जल्दी से जल्दी प्रीकॉशनरी डोज लगाने का प्रयास जारी है। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की जा रही है। डॉ. चौधरी ने बताया कि टीकाकरण अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है और विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल कर लोगों को आगे आकर अपना प्रिकॉशनरी डोज लगवाने की अपील की जा रही है। इसके लिए जरूरी है कि जनमानस भी आगे आकर कोविड का टीका लगवाये और जिला को कोविड 19 संक्रमण से सुरक्षित रखने में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का सहयोग करे।

Share This Article