मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव पहुंचे भागलपुर, चेकिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पूर्णरूपेण शराबबंदी है। फिर भी आए दिन शराब की बड़ी खेप बिहार के बॉर्डर पर मिलती है। कुछ दिन पहले जहरीली शराब भी दूसरे राज्यों से बिहार धड़ल्ले से आ रही थी। इस जहरीली शराब  को पीने से बिहार के कई क्षेत्रों में मौतें भी हुई थी। शराब तस्करी करने वाले तस्करों पर लगाम लगाने नई रणनीति बनाने , मजबूत तरीके से जिले में शराब के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर एवं बॉर्डर एरिया में चेकिंग व्यवस्था को और बेहतर करने को लेकर  आज  बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक आज भागलपुर पहुंचे।

निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा  प्रमंडलीय कार्यालय स्थित सभागार में प्रमंडलीय स्तर पर कई बिंदुओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडे, पुलिस उप महानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र विवेकानंद, भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, बांका के जिलाधिकारी अंशुमन कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, वही नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज इतिहास के साथ-साथ दोनों जिलों के डीएसपी और अनुमंडल पदाधिकारी सहित पदाधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।

जिसमें जिले में शराबबंदी को लेकर चलाए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। वही इसे और मजबूत तरीके से जिले में शराब के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कई दिशा निर्देश अपर मुख्य सचिव के द्वारा दिए गए। वही बॉर्डर एरिया में चेकिंग व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश अपर मुख्य सचिव के द्वारा दिए गए हैं।

रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article