आवास बोर्ड की अतिक्रमण की हुई जमीन पर चला बुलडोजर, कई घर भी सीज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक निगम के स्तर से ही अभियान हटाया जा रहा था। लेकिन अब राज्य स्तर से भी इसकी कारवाई शुरू हो गयी है । बरारी में बने आवास राज्य बोर्ड के जमीन पर बने मकान में अतिक्रमण कर लिया गया था। साथ ही उसके जमीन पर अतिक्रमण कर घर बना लिया था।

जिसपर आवास बोर्ड के द्वारा जेसीबी चलाया गया। साथ ही कई घरों को सिज भी किया गया। इस दौरान पटना से आए बिहार राज्य आवास बोर्ड के अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी अतिक्रमण हटाने के दौरान देखी गई। वहीं अतिक्रमण हटाने के बाद अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण किए हुए जमीन पर फिर से अतिक्रमण करने वाले के ऊपर कार्रवाई की बात कही है। यह अभियान आगे भी जारी रखने की बात अधिकारियों ने की है। जब तक आवास बोर्ड की जमीन खाली नहीं हो जाती है तब तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलता रहेगा।

रिपोर्ट :- श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article