देश के सबसे बड़े रबर डैम का मुख्यमंत्री नीतीश ने किया शुभारंभ, 312 करोड़ की लागत से बने डैम की कई है खासियत, अब नहीं होगी पिंडदान करने में परेशानी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के गया से है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोक्ष की भूमि में देश का सबसे बड़ा रबर डैम का उद्धाटन किया है। फल्गु नदी पर बने इस रबर डैम का आखिरकार शुभारंभ हो गया है। इसके साथ ही सीएम नीतीश पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का भी उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल रहे। इसके अलावा महागठबंधन के तमाम नेता और पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

बता दें कि पितृपक्ष के ठीक एक दिन पहले हो रहे इस उद्घाटन समारोह के सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। जल संसाधन विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर जुटे हैं। रबर डैम 411 मीटर लंबा और 3 मीटर ऊंचा है। जो कि 312 करोड़ की लागत से बना है। वहीं राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया था कि आधुनिक तकनीक पर आधारित इस रबर डैम को ‘गया जी डैम’ नाम दिया गया है।

इसके निर्माण से प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास फल्गु में पूरे साल कम से कम दो फीट जल उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा विष्णुपद मंदिर से सीताकुंड के बीच आवागमन के लिए फल्गु नदी पर 411 मीटर लंबा पैदल स्टील पुल, फल्गु के दोनों तट पर घाट और पुल से सीताकुंड तक जाने के लिए पैदल पथ आदि का भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया है।

Share This Article