उत्पाद विभाग की टीम ने चलाया विशेष महा अभियान, शराब पीकर घूम रहे 77 शराबियों को दबोचा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर एवं रोहतास की उत्पाद विभाग टीम ने शहर के यूपी से बिहार को जोड़ने वाले जीटी रोड सहित अन्य जगहों पर बुधवार की शाम से लेकर तीन भोर तक शराबियों व शराब धंधेबाजों के पास विशेष महाअभियान चलाया। कैमूर व रोहतास के उत्पाद विभाग की टीम द्वारा चलाये गये विशेष महाअभियान के दौरान शराब पीकर घूम रहे 77 शराबियों को धर दबोचा।

कैमूर व रोहतास के उत्पाद विभाग की टीम ने कैमूर जिले के खजुरा बाजार, चांद, ककरैत घाट, दुर्गावती,  मोहनिया के पास बुधवार की शाम से गुरुवार की भोर तक विशेष महा अभियान चलाया। कार्रवाई के बाद यूपी से शराब पीकर आने वाले लोगों में अफरातफरी मच गयी। गौरतलब है कि सूबे में शराबंदी है। इसके बाद शराबी शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले के कई जगहों पर हर दिन कैमूर पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम शराबियों व शराब धंधेबाजों को दबोचती है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज देती है।

इसके बावजूद शराब पीने से बाज नहीं आते हैं। शराब पीने वाले इस बात को जानते हैं कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और यहां अन्य राज्य से शराब पीकर आने पर भी जेल जाना पड़ेगा। इस बात की कार्रवाई की जानकारी देते हुए कैमूर के उत्पाद निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि बुधवार की शाम से लेकर गुरुवार की भोर तीन बजे तक कैमूर व रोहतास जिले के उत्पाद विभाग की टीम ने शराबियों और शराब तस्करों को रोकने के लिए विशेष महाअभियान चलाया गया। चलाये गये विशेष महाअभियान में शराब पीकर घूम रहे कुल 77 शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article