संजय जायसवाल का बड़ा बयान, कहा- बिहार सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का कर रही काम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी जब से बनी है सिर्फ राजनीतिक नहीं सामाजिक कार्य करती है। भाजपा के कार्यकर्ता कोरोना के काल में सामाजिक कार्य कर उदाहरण दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को है।

17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा कार्यक्रम के रूप में बीजेपी मनएगी। कार्यक्रम को देखने के लिए बीजेपी बिहार में 5 सदस्य टीम बनाई है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के लिए बीजेपी ब्लड डोनेशन कैंप चलाएगी। राज्य के सभी ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन बीजेपी के कार्यकर्ता करेंगे। 2 अक्टूबर के दिन लोगों से अपील करेंगे बी जे पी नेता खादी के वस्त्र खरीदें।

कहा कि गांधी मूर्ति पर बीजेपी कार्यकर्ता 15 मिनट मौन व्रत रखेंगे। केंद्र सरकार जिस तरह देश में काम कर रही है उसी तरह बिहार सरकार कार्य करें, महात्मा गांधी के मूर्ति के समक्ष 15 मिनट मौन रखकर बिहार सरकार को सद्बुद्धि आए उसकी मांग करेगी। बिहार में बढ़ते अपराध से बिहार के मुक्त हो कार्यक्रम के माध्यम से अपील किया जाएगा। बिहार में जनता का राज है यह साफ हो चुका है, कुछ खास जनता का राज होगा यह साफ हो चुका है। पुलिस डर कर अपनी आपबीती भी नहीं बता रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार के अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। बालू माफिया और शराब माफिया खुलेआम अपनी कार्रवाई कर रहे हैं। पीरबहोर थाना में जो घटना हुआ वह इसका उदाहरण है। बिहार में अपराधी जो चाहे वह कर लो यह राज हो चुका है। उत्तर प्रदेश में अपराधियों की ऐसी हैसियत नहीं है जो अपराध करते हैं उन पर कार्रवाई होती है और उनके घर पर बुलडोजर चलता है। बड़हरिया में पुलिस पर जो पथराव हुआ उसे दबाने की कोशिश हो रही है।

Share This Article