NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष मंत्री सम्राट चौधरी की मां और पूर्व विधान सभा स्पीकर सकुनी चौधरी की पत्नी पूर्व विधायक 72 साल पार्वती देवी का शनिवार की देर रात अस्मिक निधन हो गया। काफी दिनों से वो बीमार चल रही थी। उनको सांस लेने के दिक्कत महसूस होने के बाद परिजनों के द्वारा अस्पताल ले जाने के क्रम में निधन हो गया। जिसके बाद परिवार सहित तारापुर विधान सभा में शोक की लहर दौड़ गई है।
तारापुर विधान सभा से पूर्व में विधायक रहीं पार्वती देवी का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पार्वती देवी के पुत्र रोहित चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से वे ह्रदय रोग से बीमार चल रही थी और शनिवार को रात सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें जब स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उनका निधन हो गया। पूर्व विधायक के निधन की सूचना के बाद पूरे विधान सभा शोक में डूब गया।
देर रात से ही लोगों का उनके पार्थिव शरीर के दीदार के लिए आने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं दिवंगत पूर्व विधायक के परिवार को बात की जाय तो तीन पुत्र और दो पुत्री है। पति शकुनी चौधरी तारापुर विधान सभा से 7 बार विधायक के साथ राजद शासनकाल में विधानसभा उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं तो बड़ा बेटा सम्राट चौधरी भी पूर्व मंत्री बिहार सरकार में और वर्तमान में बिहार सरकार में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। दिवंगत पूर्व विधायक पार्वती देवी 1998 से लेकर 2000 तक तारापुर में अगप पार्टी से विधायक रहीं थी। परिवार वालों और ग्रामीणों के अनुसार वे काफी शांत स्वभाव और सभी से मिलनसार महिला थी। परिजनों के अनुसार आज दोपहर दो बजे के बाद सुल्तानगंज गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट