NEWSPR डेस्क। अंग क्षेत्र की धरती आस्था से जुड़ी धरती है। बता दें कि यहां भागलपुर के सुल्तानगंज से लोग पैदल जल भर कर झारखंड देवघर जाते हैं। जिसकी दूरी महज 120 किलोमीटर है, लेकिन आज आपको एक ऐसे श्रद्धलु से मिलवाने जा रहे हैं जो पैदल 15 हजार किलोमीटर यात्रा पर है।
इनका नाम अविनाश झा उर्फ बाबा है। जो पूर्णिया के रहने वाले हैं। ये 12 ज्योतिर्लिंग और चारों धाम की यात्रा के लिए पैदल निकल पड़े हैं। ये भारत का ऐसा पहला व्यक्ति है जो 12 ज्योतिर्लिंग व चारों धाम की यात्रा पैदल तय करेंगे। इस दौरान भारत के चारों कोने में यह पहुंचगे। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि हम सनातन धर्म को बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। सनातन धर्म धीरे-धीरे विलुप्त होता जा रहा है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर