NEWSPR डेस्क। कैमूर जिले में भभुआ प्रखंड के एनएच 219 भभुआ मोहनिया रोड पर परसिया गांव के पास कैमूर मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खुल गया है। इसके खुल जाने से अब लोगों को ड्राइविंग सिखने में काफी परेशानियों का सामना नहीं करना पडता है। यहां पहुंचकर अपना नामांकन करा ट्रक, बस व कार चलाना लोग काफी मात्रा में सीख रहे हैं। खासबात यह कि इसको लेकर नामांकन प्रारंभ है।
वहीं HMV हैवी मोटर व्हीकल एवं LMV लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सभी कार्य के लिए लोग भभुआ मोहनिया रोड पर परसिया गांव के पास खुले कैमूर मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में संपर्क कर सकते हैं। जहां HMV हैवी मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में लोगों को मात्र 13620 रुपये लगेगा। वहीं LMV लाइट मोटर के लिए 3500 रुपये लगेगा।
परिवहन विभाग से सहायता प्राप्त कर संचालित होनेवाला पहला स्कूल है। कैमूर ट्रेनिंग स्कूल के निदेशक अजय तिवारी उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए बताया कि यह ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल परिवहन विभाग से सहायता प्राप्त किया है और परिवहन विभाग से सहायता प्राप्त कर संचालित होने वाला कैमूर मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल पहला स्कूल है। इस स्कूल का संचालन होने से ड्राइविंग की ट्रेनिंग लोग प्राप्त कर रोजगार पास सकते हैं। ड्राइविंग र्टेनिंग स्कूल में लोगों को मालवाहक व छोटे व बड़े वाहनों के परिचालन के लिए पूरी तरह से ट्रेंड किया जाता है ।
तिवारी ने कहा कि देश में माल वाहक वाहनों के परिचालन के लिए भारी संख्या में चालकों की आवश्यकता है। ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल से वाहन चलाने का प्रशिक्षण प्रापत कर विभिन्न संस्थानों में लोगों को रोजगार मिलेगा। सिम्युलेटर मशीन पर दी जाएगी ट्रेनिंग। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कंप्यूटराइज तरीके से सिम्युलेटर मशीन पर आधारित है। इसकी मदद से ड्राइविंग सिखाई जा रही है। इसके लिए यहां छोटी और बड़ी गाड़ियों के लिए अलग-अलग सिम्युलेटर लगाए गए हैं।
वाहन चलाने से पूर्व ट्रेनिंग इस पर ड्राइविंग सीखेंगे। इस पर उन्हें वास्तविक रूप से गाड़ी चलाने का अनुभव होगा। इस तकनीक में एक बड़ा टीवी स्क्रीन लगा होता है। जिसे देखकर ट्रेनिंग को लगेगा कि वह सड़क पर गाड़ी चला रहा है। सिम्युलेटर पर ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ट्रेनिंग ले रहे ड्राइवर छोटे या बड़े वाहन जो वह सीख रहे हैं उसे वह खुद चला कर सीखेंगे। मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का संचालन विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में किया जाएगा।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट