बाघ के हमले में महिला की मौत, लोगों ने किया जमकर बवाल, वन विभाग कार्यालय का किया घेराव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर बगहा से आ रही जहां बाघ के हमले में महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा शुरू हो गया है। आक्रोशित लोगों ने वन विभाग के कार्यालय को घेर लिया है। महिला के शव के साथ प्रदर्शन और नारेबाजी हो रही है। सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तो पहुंची जरूर है लेकिन भीड़ और आक्रोश को देखते हुए लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही हैं।

कल लौकरिया के बैरिया कला गाँव मे खेत गई महिला को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। बता दें कि वाल्मीकि टाईगर रिज़र्व से भटका बाघ आदमखोर हो गया है जिसने कुछ महीनों में आधा दर्जन लोगों को हरनाटांड़ व चिउटहा के इलाकों में मौत के घाट उतार दिया।

यही वज़ह है कि अब लोग आक्रोशित हो कर वन विभाग से यह सवाल कर रहे हैं कि वनवर्ती आदिवासी आख़िर कब तक बाघों के निवाला बनेंगें क्योंकि अक्सर जंगली जानवरों के हमले में लोगो के जान माल का नुकसान हो रहा है औऱ वन विभाग की गश्ती दल नदारद रहती है साथ ही लोगों को समय पर उचित मुआवजा भी नहीं मिल रहा है।

बगहा से नुरलैन अंसारी की रिपोर्ट

Share This Article