NEWSPR डेस्क। कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के बेलाव थाना क्षेत्र बेलांव गोदाम नंबर 21 में रखे गये सीएमआर के पांच बोरा चावल का चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। उक्त चावल प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम के पश्चिम गोदाम नंबर 21 में रखा गया था। इस मामले में गोदाम के प्रभारी रौशन कुमार सिंह ने बेलांव थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ पांच बोरा चावल चोरी करने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।
पांच बोरा चावल चोरी के मामले में थाने में दिये गये आवेदन में गोदाम प्रभारी रौशन कुमार सिंह ने कहा कि कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के बेलाव थाना क्षेत्र के बेलांव स्थित सीएमआर के गोदाम नंबर 21 का प्रभार मेरे जिम्मे है। 11 सितंबर की सुबह जब हम गोदाम पर पहुंचे तो इस दौरान गोदाम के बंद ताला को खोला और अंदर गये। इसके बाद चावलों का मिलान किया गया तो पाया गया कि सीएमआर गोदाम में र खे गये पांच बोरा चावल की चोरी हुई है। जबकि ताला का चाबी हमारे पास है।
आवेदन में बताया है कि मुझे आशंका है कि गोदाम का किसी ने चाबी बनवा लिया और गोदाम से चावल की चोरी कर ली गयी है। जिसके बाद इस मामले में थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी। इधर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की गयी तो पाया गया कि प्रखंड मुख्यालय के पश्चिम दो सौ मीटर की दूर पर सोन उच्च स्तरीय नहर के पास मुख्य सड़क किनारे दस बोरी में 20 किलो के हिसाब से दो क्विंटल चावल बरामद किया गया। इस मामले में संदिग्ध हालत में रहे दो लोगों को पकड़ कर पुलिस ने थाने लाया। जहां मामले में पूछताछ की जा रही है। इसकी पुष्टि बेलांव थानेदार सुहैल अहमद ने की।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट