सड़क किनारे 4 लोगों के शव मिलने के मामले ने पकड़ा तूल, सड़क जाम के दौरान DSP की कार पर अटैक, पुलिस ने की लाठीचार्ज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के सुपौल से है जहां एक साथ 4 लोगों का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टामर्टम के लिए भेज दिया है। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र स्थित इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र की है। मौत से नाराज परिजन जमकर हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने सड़क जाम करते हुए जमकर नारेबाजी की है। संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और डीएसपी की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है

घटना के विरोध में रविवार की सुबह से ही स्थानीय लोग और परिजन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने परिजनों को बिना सूचना दिए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। परिजन ने चारों युवकों की हत्या किये जाने की बात कर रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं मृतकों की पहचान नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी 20 वर्षीय रवि कार्की, 22 वर्षीय रितिक कुमार, 21 वर्षीय रोहित थापा और वार्ड 13 के रहने वाले 21 वर्षीय रोहित ठाकुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चारों युवक आखिरी बार शनिवार की रात सड़क पर घूमते दिखे थे और रविवार की सुबह चारों का शव सड़क के किनारे से बरामद हुआ है घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बीरपुर के गोल चौक पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मृतक के परिजनों का कहना है कि चारों की हत्या की गई है जबकि पुलिस प्रथम दृष्टाया इसे सड़क हादसा बता रही है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने बिना परिजनों को सूचना दिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने वीरपुर बाजार को बंद कर दिया है और कार्रवाई  की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Share This Article