NEWSPR डेस्क। बिहार में बीजेपी ने 11 लाख शुभकामनाएं पोस्टकार्ड भेजने का अभियान शुरू किया है। इसे लेकर आज बीजेपी नेता पटना के जीपीओ पहुंचे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जा रहा। इस दौरान भी वह मुख्यमंत्री नीतीश पर हमलावर रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश के उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि मेरी शुभकामनाएं हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश फूलपुर से चुनाव लड़ना चाहिए।
जिस तरह से वह भाषण दे रहे हैं लग रहा है कि वह प्रधानमंत्री बन चुके हैं और घोषणा कर रहे हैं। कहा कि उनको जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की बात उन्हें माननी चाहिए और वहां से चुनाव लड़ना चाहिए। कहा कि जो भी उम्मीदवार फूलपुर से बीजेपी के खिलाफ चुनाव में गए हैं उनकी जमानत तक जप्त तक हुई है। हिंदुस्तान में अपनी छाप बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यूपी से चुनाव लड़ना चाहिए।
कहा कि नीतीश कुमार का अपना खुद का रिकॉर्ड है, 40 सीटों में से 36 जगहों पर उनकी जमानत जप्त हो चुकी थी। तेजस्वी यादव के ऊपर सीबीआई के कार्रवाई और कोर्ट में दिए अर्जी पर कहा कि तेजस्वी यादव केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को धमकी देंगे और जांच एजेंसियों को धमकी देंगे तो क्या होगा।
जमानत पर बाहर व्यक्ति अगर किसी को जान से मारने और ठंडा करने की धमकी देगा तो कोर्ट में जाकर क्या कहेगा। वह सीबीआई को धमकी दे इस बात का जांच एजेंसी ने कोर्ट में विरोध किया। क्या गलत किया? कहा कि तेजस्वी ने सीबीआई के अधिकारियों के परिवार को लेकर टिप्पणी की थी। जमानत पर छूटे हुए व्यक्ति के द्वारा इस तरह का भाषा उपयोग करना सरासर गलत है। मेरा यह कहना है कि इस तरह के बयान के बाद तेजस्वी पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए।