NEWSPR डेस्क। सरकार ने जमीनों के निबंधनों को बढ़ावा देने के लिए निबंधनकर्ताओं के लिए बहाल की मुफ्त वाहन सेवा शुरू की गई है। मुंगेर जिला निबंधन कार्यालय से ADM व जिला अवर निबंधक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इन गाड़ियों को रवाना किया है।
सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों में जमीनों के निबंधनों को बढ़ावा देने के लिए निबंधनकर्ताओं के लिए मुफ्त में वाहन सेवा बहाल की है। इसी कड़ी में मुंगेर जिला को तीन रजिस्ट्री शटल 8 सीटर वाहन मिले हैं। मुंगेर जिला मुख्यालय के लिए एक, खड़गपुर अनुमंडल के लिए एक और तारापुर अनुमंडल के लिए एक टाटा मैजिक गाड़ी मिली है। प्रत्येक गाड़ी पर ड्राइवर के साथ एक कार्यालय कर्मी रहेंगे।
मुंगेर रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री सटल को ADM अमरेन्द्र साही व जिला अवर निबंधक सत्य नारायण चौधरी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो प्रत्येक दिन जमीनों के निबंधन कर्ताओं को गांव से लेकर निबंधन कार्यालय तक पहुंचाएगी। मुंगेर जिला निबंधन कार्यालय कि रजिस्ट्री सटल बरियारपुर से मुंगेर और धरहरा के बीच चलेगी। जिसका समय इस प्रकार होगा बरियारपुर से मुंगेर सुबह 9 बजे से 10बजे तक और धरहरा से मुंगेर 11.15 बजे से 12.50 बजे तक चलेगी।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट