पटनाः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि लालटेन थामे एक बुजुर्ग नेता पर उनकी संगति का असर दिखने लगा है। प्रेम रंजन पटेल ने रविवार को कहा कि लालटेन धारी बुजुर्ग नेता आज शराब की वकालत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हो सकता है उनकी ये मजबूरी भी हो। लंका में रहना है, तो रावण-रावण कहना है। लेकिन, बुढ़ापे में अपनी जग हंसाई क्यों करवा रहे हैं। लंका में रहने की मजबूरी है, तो विभीषण बन कर रहें। शीर्ष नेतृत्व को सही सलाह दें।
पटेल ने कहा कि शराबबंदी के बाद राज्य में कितना सकारात्मक परिवर्तन हुआ है, यह कोई बच्चा भी बता सकता है। शराबबंदी ने बिहार में जो सामाजिक परिवर्तन लाया है, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है। बाबा बिहार को फिर से 15 साल पीछे ले जाना चाहते हैं क्या? उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि संगत से गुण होत हैं संगत से गुण जात।