NEWSPR डेस्क। मुंगेर के असरगंज थाने में तैनात चौकीदार कुलदीप पासवान अपने किसी कार्य के लिए असरगंज स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 80 हजार रुपया की निकासी की। चौकीदार उस पैसे को एक झोले में रखकर पैदल जा रहा था कि तभी रास्ते मे ही बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर चौकीदार का पैसों से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
चौकीदार कुलदीप पासवान ने बताया कि असरगंज बाजार स्थित एसबीआई बैंक से 80 हजार रुपए निकालकर अपने घर ममई पैदल जा रहा था। तभी बाइक सवार दो अपराधी ने झोले में रखे पैसे को झपट्टा मारकर ले भागे। चौकीदार ने बताया कि हम शोर मचाए लेकिन बाइक सवार झपट्टामार भागने में सफल रहा।
वहीं घटना के बाद असरगंज थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार डीएसपी पंकज कुमार सहित कई पुलिसकर्मी बैंक पहुंचे, जहां उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला लेकिन, उसका अभी तक पुलिस के पास कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस लुटेरों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट