घटिया राशन देने पर लाभुकों के खिलाफ विरोध, सड़क जाम कर लोग कर रहे प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर मुंगेर से है जहां हवेली खड़गपुर में घटिया राशन, चावल व अनाज देने पर लाभुकों ने हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के एनएच 333 स्थित कौशलपुर कोड़ासी के पास सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करने वालों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं। महिला लाभुकों का आरोप है कि डीलर द्वारा घटिया किस्म का चावल व अनाज दिया जा रहा है।

हर बार डीलर इसी प्रकार के घटिया किस्म का चावल राशन में देता है। इसलिए हम लोगों ने डीलर की मनमानी को लेकर खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को कौशलपुर कोड़ासी के पास जाम किया है। महिला लाभुकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पदाधिकारी को हम लोगों की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए। अधिकांश दलित आबादी के लोग कौशलपुर कोड़ासी में हैं और हमे घटिया राशन दिया जा रहा है।

इधर सड़क जाम होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई है। शारदीय नवरात्र को लेकर गंगा स्नान करने वालों के कई बाइक व कार सहित छोटे-बड़े वाहन सड़क जाम में फंसे हुए हैं और लोग परेशान देखे जा रहे। समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article