मिठाई समेत अन्य दुकानों का जांच करने पहुंची Fssai की टीम, सैंपल लेकर ऑन स्पॉट किया रिपोर्ट तैयार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में तिलकामांझी के कई दुकानों का चलंत फूड सेफ्टी सिक्योरिटी तकनीकी विभाग के द्वारा वैष्णव होटल, भवानी मिष्ठान होटल सहित कई दुकानों का तकनीकी जांच किया गया। इसके साथ ही सभी दुकानदारों को हिदायत भी दी गई। फूड सेफ्टी पदाधिकारी मोहम्मद इकबाल और प्रयोगशाला प्रावैधिकी विजय कुमार गुप्ता द्वारा सभी दुकानों का सैंपल लेकर ऑन द स्पॉट जांच रिपोर्ट भी दिया जाता है।

जांच अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जांच क्रम में भवानी मिष्ठान दुकान, वैष्णव होटल सहित तिलकामांझी  कई अन्य दुकानों का जांच किया गया। जांचोंउपरांत लगभग सभी दुकान का खाना और मिठाई में मिलावटी होने की बात बताई गई।

मिलावटी खाना और मिठाई खाने के बाद लोगों के शहद पर काफी बुरा असर पड़ेगा। वहीं अधिकारियों द्वारा सभी दुकानदारों को मिलावट नहीं करने का हिदायत दिया गया। वहीं भविष्य में दोबारा समान में मिलावट मिलने पर  सरकार के नियमानुसार धारा सहित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। बता दें कि पूरे देश में नवरात्रि का महापर्व शुरु हो चुका है। बाजार में मिलने वाले मिठाई से लेकर खाने पीने वाले सामान खाने से सेहत पर बुरा असर हो सकता है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article