एसडीपीओ को निलंबित करने की उठ रही मांग, धरना देकर लोग कर रहे प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली में रॉबिनहुड थानेदार के बाद अब महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी की निलंबित करने की मांग उठने लगी है। महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी के चित्र पर नोटों की माला पहनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। प्रर्दशनकारियों अनुमंडल के हाजीपुर महुआ मार्ग के फुलवरिया के पास एक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और एसडीपीओ को नोटों की माला पहनाकर विरोध प्रदर्शन किया है।

बताया गया है कि राजापाकड़ थाना क्षेत्र में कई नाबालिक छात्रा का अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया गया था और अश्लील हरकतें भी किया गया था। जिसका फिर छात्रा के परिवार वालों ने राजापाकर थाना के पुलिस अधिकारी से की थी। प्राथमिकी दर्ज होने के तकरीबन डेढ़ महीना बीत जाने के बावजूद भी अब तक एक भी आरोपियों का गिरफ्तारी नहीं किया गया है। जिसको लेकर पीड़ित छात्रा के परिजनों एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की जिसका सहयोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी के चित्र पर नोटों का माला पहना दिया और जमकर विरोध किया है। वही धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार ने की है। इस दौरान उन्होंने कहा की महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी को नोटों से अधिक लगाव है इसी लिए उन्हें नोटों की माला पहना दिया गया है। उन्होने आरोप लगाया कि बिना पैसा लिए एक भी केश का अनुसंधान नही करती है।

वैशाली से रिपोर्टर प्रिंस कुमार

Share This Article