किलकारी बाल केंद्र में ताइक्वांडो प्रशिक्षण का हुआ समापन कार्यक्रम, बच्चों के आत्म सुरक्षा के लिए जरूरी ताइक्वांडो सीखना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शुक्रवार को किलकारी बाल केंद्र भभुआ के तहत नगरपालिका मध्य विद्यालय भभुआ में दो महीने ताइक्वांडो प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि किलकारी बिहार बाल भवन पटना के ताइक्वांडो प्रशिक्षण मुन्ना कुमार जी रहें। बच्चों के द्वारा ताइक्वांडो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमें बढ़-चढ़ कर एक से एक कई विभिन्न तरह के कीक, पंच आदि का प्रस्तुति बच्चों ने दिया। किलकारी बाल केंद्र भभुआ में प्रशिक्षण शिवम कुमार के द्वारा बच्चों को निःशुल्क दो महीने से ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दे रहें थे।

सुरक्षा का भाव जगा रहे ताइक्वांडो सीख कर छात्र-छात्राएं अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं। छात्राएं आत्म सुरक्षा के लिए ताइक्वांडो सीख रही हैं और बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता हैं। जो समापन समारोह में बच्चों के द्वारा सभी कीक और पंच सीखें हुए प्रस्तुति किए। इस बाल केंद्र से जुड़े चार बच्चों का गौरव कुमार, दुर्गा कुमारी, रेहान अली, सैका खातून का जन्मदिन पर केक काट कर धूमधाम से मनाया गया और सभी बच्चों को ट्राॅफी, केक, मिठाई आदि खिलाया गया।

किलकारी संस्था जो सरकारी विघालय, स्लम बस्ती एवं गरीब परिवार के बच्चों को शामिल करके एक मंच दिया जाता है। जहां पर हम बच्चों को सुनने, समझने एवं उनके विचारों का सम्मान करते हुए हुनर को देखते हैं। बच्चें अपनी प्रतिभा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर दिखा सकते हैं। इस कार्यक्रम से इन सभी बच्चों को समाज के मुख्य धारा में लाया जाएं। जिससे वे अपने प्रतिभा से बिहार व देश का नाम ऊँचा एवं रौशन कर गौरवान्वित करें। ताइक्वांडो प्रशिक्षक शिवम ने बताया कि ये सभी कार्यक्रम आयोजित करने का मकसद इन सभी बच्चों के प्रतिभा को निखारना और एक प्लेटफार्म देना हैं जिससे वे अपना हुनर दिखा सकें। समाज को शिक्षित एवं विकसित करना है।

किलकारी बाल केंद्र में दिया रहा विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण

इस किलकारी बाल केंद्र में कई विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण बच्चों को निशुल्क दिया जाता है। जैसे ताइक्वांडो, चित्रकारी, संगीत , डांस, विज्ञान मॉडल, कहानी लेखन, कॉमेडी, कॉफ्ट आदि हैं। इसका निरीक्षण करने के लिए किलकारी बिहार बाल भवन पटना के ताइक्वांडो प्रशिक्षक मुन्ना कुमार आ हुए थे। जो बच्चों को उत्साहित किए और देख कर बहुत ही पसंद हुए की यहां के बच्चों कॉफी हुनर भरा हुआ है।

बच्चों ने ताइक्वांडो बारीकी ढंग से प्रस्तुत किया। सृजनात्मकता के लिए और इसे आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएंगा ताकि बच्चे के अंदर छिपे हुए हुनर निखर कर सामने आएं और दुनिया को प्रभावित करें। ये सभी बच्चें भारत के उज्जवल भविष्य है। इस कार्यक्रम के दौरान विघालय के प्राचार्य नागेंद्र तिवारी, सहायक शिक्षक पीयूष कुमार, अरूण कुमार सिंह, सुदर्शन प्रसाद, एकराम खान व छात्र-छात्राएं आदि गणमान्य उपस्थित रहें।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article