चेकिंग के दौरान शराब की हजारों बोतलें बरामद, 2 धंधेबाज भी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर में शनिवार को फिर दुर्गावती थाना क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा के पास 1260 बोतल शराब जब्त किया गया। इस दौरान दो शराब धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है। चारपहिया वाहन से 70 पेटी शराब बरामद किया गया। जिसमें इंपिरियल ब्लू 750 एमएल का 420 बोतल और इंपिरियल ब्लू 375 एमएल का 840 कुल मिलाकर 70 पेटी जिसमें 1260 बोतल में 630 लीटर शराब बरामद हुआ।

गिरफ्तार शराब धंधेबाजों में नोएडा ग्रेट गौतमबुद्ध जिला के दनकौर कमीशनदी थाना के कुजी गांव निवासी जगदीश कुमार व यूपी के गौतबुद्ध नगर निवासी दनकौर थाना के धनौरी रोड प्रेमपुर गांव का रहनेवाला संजय कुमार है। यह कार्रवाई वाहन जांच के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह टोल प्लाजा के पास एंटी लिकर टास्क फोर्स एवं उत्पाद विभाग व पुलिस संयुक्त टीम व दुर्गावती की पुलिस टीम ने की है। बता दें कि उक्त टीम व दुर्गावती पुलिस द्वारा यूपी की ओर से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल किया जा रहा था।

इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से शराब लेकर एक वाहन से बिहार की तरफ आ रहा है।  चेकिंग के दौरान  एक मिनी पिकअप रजिस्टर नंबर एचआर 38 एसी 8431 से 70 पेटी में 1260 बोतल में 630 लीटर शराब जब्त किया गया। इधर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी। अस्पताल के प्रबंधक महजर अली का तबादला किया गया है। वैशाली डीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article