MUMBAI: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत कथित आत्महत्या मामले में पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारियों को अहम जानकारी मिली है सूत्रों के मुताबिक बिहार पुलिस के द्वारा सोमवार को तीन महत्वपूर्ण बयान दर्ज किए गए हैं. जिन लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं उनमें सुशांत सिंह राजपूत के करीबी सिद्धार्थ पीठानी, दूसरा दीपेश सावंत और तीसरा सिद्धार्थ गुप्ता का नाम शामिल है.
बता दें सुशांत सिंह की मौत मामले में पटना पुलिस ने सिद्धार्थ पीठानी को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वो हैदराबाद में है. इस कारण वो पुलिस के सामने नहीं आया. ऐसे में बिहार पुलिस की टीम ने फोन कॉल के द्वारा सिद्धार्थ पीठानी का बयान दर्ज कराया .मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ पीठानी को हैदराबाद से आमने सामने बात करने के लिए भी बुलाया जाएगा.
वही बिहार पुलिस ने दीपेश सावंत से भी करीब 2 घंटे तक पूछताछ की है. आपको बता दें दीपेश सावंत वो शख्श है जो आखिरी समय में सुशांत के साथ उसके घर पर मौजूद था. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि पटना पुलिस ने अब तक दस लोगों का बयान दर्ज किया है. अपने बयान में इन तीनों ने पुलिस को किस तरह की जानकारी दी है यह अभी साफ नहीं हो पाया है इसका मकसद है कि पटना सिविल कोर्ट से आरोपितों की गिरफ्तारी और पूछताछ के लिए वारंट लिया जा सके. वारंट लेने के बाद डीआइजी रैंक के अधिकारी को मुंबई भेजने पर विचार किया जा रहा है और इसके लिए अभी बिहार के तीन आईपीएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा भी चल रही है.