नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौ’त; पिता बोले- ससुराल वाले दहेज के लिए बेरहमी से पीटते थे, लाश पर दिखे जख्म के निशान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में इलाज के दौरान एक नवविवाहिता की मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के पिता ने उसके ससुराल पक्ष पर मारपीट का बीमार करने का आरोप लगाया। पिता ने कहा कि उसके ससुराल वाले दहेज के लिए मेरी बेटी के साथ मारपीट करते थे। इसकी वजह से मेरी बेटी की मौत हुई है। दरअसल, मामला भागलपुर जिले के पीरपैंती का है। बाखरपुर निवासी वायु नंदन पांडे ने अपने बेटी अंजली कुमारी की शादी, झुरकुसिया गांव के सत्य नारायण उपाध्याय के छोटे लड़के ऋषि कुमार उपाध्याय से 2021 में की थी।

मृतक लड़की के पिता वायु नंदन ने बताया कि मेरी बेटी के ससुराल वाले मेरी बेटी से शादी के 6 महीने बाद भी दहेज को डिमांड करते थे। उन्होंने कहा कि उसके ससुराल वाले बराबर टीवी तो कभी गाय तो कभी गैस चूल्हा मांगते थे। नहीं देने पर उसके साथ बुरी तरह मारपीट करते थे। उसी दौरान उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले सभी ने मिलकर मेरी बेटी की जमकर पिटाई की जिससे वो बुरी तरह बीमार हो गई। उसके बीमार होने के बाद उनके ससुराल वाले उसे इलाज के लिए गोड्डा ले गए और वहीं मेरी बेटी की मौत हो गई।

वही मृतिका के भाई ने बताया कि मेरी बहन को उसके ससुराल वाले ने इतना मारा था की उसके बदन पर जख्म के दर्जनों निशान थे। पूरा शरीर चोट की वजह से काला पर गया था। बदन पर हर जगह चोट की वजह से दाग हो गया था। मृतिका के भाई ने बताया कि उसके ससुराल वाले हमलोग को बिना बताए ही मेरी बहन की लाश को जलाने वाले थे। लेकिन जब हमलोग में फोन लगाया तो हमें जानकारी मिली तो हमें इशीपुर बरहाट थाने की मदद से बहन का पोस्टमार्टम करवाया है।

वहीं इस मामले पर मृतक महिला के पति ऋषि कुमार ने इन सभी बातों को फर्जी बताया है। कहा है कि उनके परिवारों पर आरोप लग रहा है ये सभी आरोप गलत है। मेरे ससुराल वाले झूठा आरोप लगा रहे हैं। वहीं इस मामले पर ईशीपुर बाराहाट थाने के थानेदार अरविंद साहनी ने बताया कि गोड्डा में इलाज के दौरान मौत हुई। वहां फर्द बयान दर्ज करवाया गया है। वहीं पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की करवाई की जाएगी।

 

Share This Article