उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सड़क पर खाना बना रहे कुछ लोगों के खाने में एक युवक ने रेत डाल दिया। इस बात से भड़के लोगों ने एक बड़े पत्थर से वार कर युवक की हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त मोमिन उर्फ सतीश के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 5:45 बजे तिकोना पार्क, मोरी गेट के गोल चक्कर पर एक युवक का शव खून से लथपथ मिला था। आसपास पूछताछ में पता चला कि मृतक सड़क पर ही रहता था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वारदात में सड़क पर ही रहने वाले कुछ लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने सड़क पर रहने वाले करीब 30 लोगों से सतर्कता बरतते हुए पूछताछ की। पूछताछ से पहले सभी का बुखार नापा गया। पूछताछ में मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों असलम खान उर्फ राजू डाबर (47), तेजभान (40) और रमेश उर्फ कनपुरिया (28) को गिरफ्तार कर लिया। उनके दो अन्य साथियों की पुलिस को तलाश है।
आरोपियों ने बताया कि मोमिन उन्हें खाना बनाने से रोक रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने उनके खाने में रेत डाल दिया था। इसी वजह से उन्होंने पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी।