NEWSPR डेस्क। पटना में लापरवाही के आरोप में कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी है. पटना के एसएसपी ने यह कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक लापरवाही बरतने के आरोप में पीरबहोर थाना के दारोगा प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि प्रमोद कुमार ने केस डायरी में आरोपी वार्ड 40 के वार्ड पार्षद असफर अहमद को लाभ पहुंचाया। जिसके कारण आरोपी वार्ड 40 के पार्षद असफर अहमद को बेल मिल गई. जिसके बाद पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कार्रवाई करते हुए दारोगा प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया साथ ही विभागीय कार्रवाई का आदेश भी दे दिया.
आपको बता दें कि 10 सितंबर 2022 को पीरबहोर थाने में RJD के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद के बेटे और वार्ड पार्षद असफर अहमद ने जमकर हंगामा किया था. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने डीएसपी के साथ बदसलूकी और गाली गलौज भी की. पुलिस ने इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गुरुवार को पटना के सब्जी बाग इलाके में पुलिस पर हमला हुआ था. इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस एक दुकानदार को पीरबहोर थाने लेकर आई थी. इसकी सूचना पर स्थानीय वार्ड पार्षद असफर अहमद भी थाने पहुंच गए और दुकानदार को तुरंत छोड़ने की मांग करने लगे.
इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में जमकर हंगामा किया और डीएसपी सहित पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की. आरोप है कि असफर अहमद ने DSP के साथ गाली गलौज भी की. जिसके बाद पुलिस ने अभद्र व्यवहार और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
हंगामा बढ़ने के बाद RJD के पूर्व विधान पार्षद अनवर अहमद भी थाने पहुंच गए. पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में लिया.
पीरबहोर थाना प्रभारी सबीउल हक ने पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था, कि वार्ड पार्षद असफर अहमद ने थाना परिसर में डीएसपी के साथ दुर्व्यवहार किया था. उन्होंने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था. उन्हें लगातार समझाने की कोशिश की गई थी, लेकिन वो नहीं माने.
वहीं डीएसपी अशोक कुमार ने बताया था, वार्ड पार्षद असफर अहमद ने 5 हजार की भीड़ इक्कठा कर मामले को दूसरा रंग देने की धमकी भी दी थी. इस दौरान कुछ लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया था. डीएसपी ने आगे बताया था कि वार्ड पार्षद को गुरुवार की घटना में भी नामजद किया गया था. आपको बता दें कि बेल पर छूटने के बाद वार्ड 40 के पार्षद असफर अहमद ने सैकड़ो लोगों के साथ जुलुस निकाला और असफर अहमद जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…