NEWSPR DESK- वैशाली के लालगंज से है जहां लालगंज जाफराबाद तिरहुत निकासी नहर में शव की दाह संस्कार करने जा रहे नाव सहित कई लोग डूबे जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई। बताया गया कि झारखंड के टाटा में जाफराबाद निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ साह के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत साह का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसकी देर रात्री शव लालगंज पहुंची।
जिसके बाद आज सुबह ग्रामीणों एवं रिश्तेदारों के द्वारा शव की दाह संस्कार करने जाफराबाद गंडक घाट पर ले जाया जा रहा था। जहां पुल टूटे होने के कारण नहर के रास्ते नाव के द्वारा शव को लेकर जाया जा रहा था। तभी बीच नहर में नाव पलट गया।
जिससे नाव पर सवार सभी व्यक्ति नदी में डूब गए। जिसमे डूबे हुए सभी लोग किसी तरह तैर कर निकल गए । लेकिन उसमें भगवानपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ निवासी मृतक के 22 वर्षीय चचेरे नाती तथा वैशाली थाना क्षेत्र के अमृतपुर निवासी मृतक के 35 वर्षीय साला अनिल साह डूब गए। जिन की डूबकर मौत हो गई।
घटना के कुछ घंटे बाद शव को पानी में रहता हुआ बाहर आया जिससे ग्रामीणों के द्वारा निकाला गया इस घटना की सूचना उपरांत लालगंज अंचलाधिकारी पंकज कुमार लालगंज थाना सहित पहुंचे लालगंज थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहले रेफरल अस्पताल लाया जहां से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया घटना की सूचना पर लालगंज नगर उपाध्यक्ष नवीन कुमार गुप्ता सरिया पंचायत के मुखिया लखविंदर राय सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे